सोनीपत: गन्नौर में विकास की रफ्तार 35.5 करोड़ की योजना स्वीकृत: विधायक कादियान
- Admin Admin
- Jun 16, 2025

सोनीपत, 16 जून (हि.स.)। गन्नौर हलके के विधायक देवेंद्र कादियान ने सोमवार को अपने
निजी कार्यालय में जनता दरबार लगाकर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी। बड़ी संख्या
में पहुंचे लोगों ने पेयजल, पीएम आवास योजना, बिजली, रास्तों और मनरेगा से जुड़ी शिकायतें
रखीं। विधायक ने कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया, जबकि शेष के लिए संबंधित विभागों
को निर्देश दिए।
विधायक कादियान ने कहा कि जनता की अपेक्षाएं ही उनकी प्रेरणा
हैं और वे सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री नायब
सिंह सैनी ने उनकी मांग पर 35.50 करोड़ रुपये की परियोजना को स्वीकृति दी है, जिसके
तहत यमुना नदी के पास बेगा गांव से गन्नौर शहर तक 10 एमएलडी रैनी वेल और राइजिंग मेन
का निर्माण होगा। इससे क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुदृढ़ होगी।
तेवड़ी गांव से आए लोगों ने वाल्मीकि चौपाल के नवनिर्माण की
मांग की, जो 17 वर्षों से जर्जर स्थिति में है। वार्ड 3 की पार्षद खुशबू जैन ने बीएसटी
रोड से आरपीएस स्कूल तक टूटे बिजली के खंभों को बदलने की आवश्यकता बताई। गांधी नगर
के नागरिकों ने जलघर की सफाई और दीवारें ऊंची करने तथा अमृत टू योजना के अंतर्गत नए
जलघर के निर्माण की मांग की। तेवड़ी गांव के 50 से अधिक लोगों ने मनरेगा के तहत कार्य
न मिलने की शिकायत रखी, जिस पर विधायक ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। संदीप सरपंच, सरपंच मोनू त्यागी, ईश्वर कश्यप पूर्व चेयरमैन,
सरपंच सोहनलाल, नेत्रपाल, अंकित मल्होत्रा, संजय त्यागी, दिनेश अदलखा, हरीश मदान मौजूद
रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना