पेड़ से लटका मिला शव जांच में जुटी पुलिस

बेतिया, 14 जून (हि.स.)। बेतिया पुलिस जिला के नवलपुर में एक युवक का शव लीची के पेड़ में लटका मिला है।शव देखकर गांव में सनसनी फैल गई है।

सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को पेड़ से निचे उतारकर पहले उसका पंचनामा किया फिर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया।‌

घटना शनिवार की सुबह की बताई जा रही है।हालाकि मृत युवक के परिजनों ने युवक की मारपीट कर हत्या कर देने की बात कह रहे हैं।मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र नवलपुर पंचायत के नवलपुर गांव निवासी रौशन पाठक उम्र 25 के रूप में हुई है।

मृत रौशन पाठक के भाई दीपक पाठक ने बताया कि उसका भाई प्रतिदिन के भांति शनिवार की अहले सुबह घर से निकल कर बाहर टहलने के लिए गया था।गांव के लोग शौच करने के लिए घर से कुछ दूरी पर बगीचा के तरफ गये थे।वहां देखा की पेड़ से एक युवक का शव लटका हुआ है।‌इस घटना की जानकारी गांव में जंगल की आग की तरह फ़ैल गई।देखते ही देखते घटनास्थल पर गांव के सैकड़ो लोग पहुंच गए।और देखा तो मृत युवक उसका भाई रौशन पाठक था।

मृत युवक के भाई के साथ साथ उसके परिवार के लोगों का कहना है कि उसके भाई को पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है और उसके शव को पेड़ से लटका दिया गया है।

थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।अभी तक पुलिस को मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर