संविधान की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर चित्रकूट स्टेडियम में निकलेगी पदयात्रा

जयपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर युवा मामले एवं खेल विभाग के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के नेतृत्व में मंगलवार को जयपुर के वैशाली नगर स्थित चित्रकूट स्टेडियम में दोपहर तीन बजे पदयात्रा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 15 हजार से अधिक युवा भाग लेंगे। कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा संविधान की उद्देशिका का वाचन किया जाएगा।

पदयात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर सेना, राजस्थान पुलिस, आरएसी एवं निजी विद्यालय, महाविद्यालयों द्वारा बैंडवादन की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही पर्यटन विभाग के सहयोग से कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों यथा चरी नृत्य, कच्छी घोड़ी आदि की मनमोहक प्रस्तुतिया दी जाएगी। पदयात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर लगवाये जाने वाले सेल्फी बूथ युवाओं में आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। कार्यक्रम में युवा भारत माता, डॉ. भीमराव अम्बेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे महापुरूषों की वेशभूषा में नजर आयेंगे। कार्यक्रम में आयोजित होने वाली सभी गतिविधियों को माई भारत पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा।

संविधान दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक प्रदेशभर में विभिन्न चरणों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में “भारत की मुख्य उपलब्धियाँ” थीम पर विकसित भारत प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों और विश्वविद्यालयों के विधार्थी भाग ले सकेंगे। द्वितीय चरण में जिला स्तर पर विकसित भारत थीम पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसी प्रकार तृतीय चरण में राज्य स्तर पर स्टार्ट अप चैंपियनशिप आयोजित होगी, प्रतियोगिता के चतुर्थ चरण में राष्ट्रीय स्तर पर ‘विकसित भारत राष्ट्रीय चैंपियनशिप’ भारत मण्डपम, नई दिल्ली में आयोजित होगी।

कार्यक्रम में समस्त सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाइड स्वयं सेवक, पुलिस, आरएसी, सेना, होमगार्ड के जवान सहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर