पहलगाम आतंकी हमले ने मानवता को किया शर्मसार : कुलपति
- Admin Admin
- Apr 24, 2025
कानपुर, 24अप्रैल (हि. स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम घाटी में हुआ आतंकी हमला न केवल देश की शांति व्यवस्था पर आघात है, बल्कि यह मानवता के मूल्यों पर भी एक गंभीर हमला है। इस अमानवीय कृत्य में जिन निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई है, विश्वविद्यालय परिवार उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हैं। साथ ही, हम उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। इस कठिन घड़ी में हमारा संपूर्ण विश्वविद्यालय परिवार उनके साथ खड़ा है। यह बातें गुरूवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति विनय कुमार पाठक ने कही।
कुलपति ने बताया कि यह कैंडल मार्च विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड से प्रशासनिक भवन तक निकाला गया है। साथ ही हमले में जान गंवाने वाले लोगों के लिए मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने आतंकवाद के इस घिनौने स्वरूप की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। कैंडल मार्च में छात्रों ने पोस्टर पर संदेश लिख कर अपना विरोध जताया। इस अवसर पर कई विभागों के शिक्षक व भारी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद



