पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में अभाविप का आक्रोश मार्च

भागलपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को भागलपुर के सुंदरवती महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन किया।

सुंदरवती महिला महाविद्यालय से मनाली चौक तक छात्राओं ने आक्रोश मार्च निकाला और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्राओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद हटाओ जैसे नारे लगाए। आक्रोश मार्च का नेतृत्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुक्ता सिंह कर रही थी।

मुक्ता सिंह ने कहा कि अगर हमारे प्रधानमंत्री हमें एक बार कह दें तो हम घुसकर आतंकवादियों से बदला लेंगे। जिस तरह उन्होंने हिंदू धर्म को निशाना बनाया है, हम आतंकवाद के खिलाफ वैसी ही कार्रवाई करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर