
पौड़ी गढ़वाल, 27 अप्रैल (हि.स.)। पैठाणी पुलिस ने क्षेत्र से लापता हुए नाबालिग को दिल्ली से सुकशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बीते 22 जनवरी को पैठाणी थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला ने थाने में तहरीर दी कि उसका नाबालिग पुत्र घर से श्री ज्वाल्पा धाम संस्कृत विद्यालय गया था, जो अब तक ना ही विद्यालय पहुँचा और ना ही घर वापस आया।
महिला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए टीम का गठन कर बालक की खोजबीन शुरू की गई। पुलिस ने अथक प्रयास व सुरागरसी पतारसी करते हुए गुमशुदा को दिल्ली से सकुशल बरामद किया गया। एसएसपी ने बताया कि नाबालिग को बाल कल्याण समिति पौडी (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष प्रस्तुत कर बयान दर्ज कराकर काउस्लिंग कराने के बाद सकुशल उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया । गुमशुदा नाबालिग द्वारा बताया कि वह नौकरी करने के लिये घर से बिना बताए पहले हरिद्वार गया जसके बाद वह दिल्ली चला गया था और वहां पर किसी होटल में काम कर रहा था। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक आनन्द खरोला, मुख्य आरक्षी सुरजीत सिंह शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह