पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराने के बाद बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष दर्ज कराया विरोध
- Admin Admin
- Apr 05, 2025

जम्मू, 5 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू क्षेत्र के आरएस पुरा की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराने के बाद बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आरएस पुरा सेक्टर में सीमा चौकी अब्दुलियान इलाके में हुई घटना के बाद पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष कड़ा प्रतिरोध किया है।
बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा कि चार और पांच अप्रैल की मध्यरात्रि को सतर्क बीएसएफ जवानों ने जम्मू सीमा क्षेत्र में संदिग्ध हलचल देखी और एक घुसपैठिए को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते देखा गया। जवानों ने घुसपैठिए को चुनौती दी, लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया और आगे बढ़ता रहा। बीएसएफ जवानों ने खतरा भांपते हुए घुसपैठिए को मार गिराया। घुसपैठिए की पहचान और मकसद का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने पुलिस को सूचित किया जिसने शव को पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए भेज दिया।
सूत्रों ने बताया कि शनिवार को दोपहर करीब 1:10 बजे बीएसएफ ने घटनास्थल के पास पाकिस्तान रेंजर्स के साथ एक छोटी अवधि की फ्लैग मीटिंग की। घुसपैठ की कोशिश को लेकर पाकिस्तानी पक्ष के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया गया। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान पाकिस्तानी पक्ष ने घुसपैठिए का शव लेने से इनकार कर दिया। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष है और उसके पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह