पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव, आइसोलेशन में रखा गया
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

कराची, 03 अप्रैल (हि.स.)। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। उनके चिकित्सक डॉ. असीम हुसैन ने इसकी पुष्टि की। डॉ. हुसैन ने कहा कि राष्ट्रपति को एक निजी अस्पताल में संक्रामक रोग विशेषज्ञों से चिकित्सा देखभाल मिल रही है। राष्ट्रपति के किसी से भी मिलने पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जियो न्यूज की खबर के अनुसार, डॉ. असीम हुसैन ने कहा कि राष्ट्रपति जरदारी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और उनके स्वास्थ्य की स्थिति का आकलन करने के लिए कई परीक्षण किए गए हैं। चिकित्सा दल उनकी स्थिति को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए चौबीसों घंटे निगरानी सुनिश्चित कर रहा है। राष्ट्रपति जरदारी को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करने के बाद नवाबशाह से कराची के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। सिंध के वरिष्ठ मंत्री शारजील मेमन ने कहा कि राष्ट्रपति के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पूरे देश की दुआ राष्ट्रपति के साथ है।
इस बीच, नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक ने राष्ट्रपति जरदारी से टेलीफोन पर बातचीत कर उनका हालचाल जाना। नेशनल असेंबली के स्पीकर ने जल्द ही जरदारी के पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की। सिंध के गवर्नर कामरान टेसोरी ने भी राष्ट्रपति जरदारी के चिकित्सक डॉ. असीम हुसैन से संपर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद