पलवल: 13 किलो गांजे के साथ 3 युवक गिरफ्तार, पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ा

पलवल, 26 सितंबर (हि.स.)। पलवल सीआईए पुलिस टीम ने 3 लोगों से 4 लाख का गांजा बरामद किया, जिसका वजन 13 किलो 984 ग्राम है। पुलिस ने मुताबिक, उनको सूचना मिली थी कि 3 युवक गाड़ी में गांजा लेकर पलवल की तरफ आ रहे है। सूचना पर करमन बॉर्डर पर नाकाबंदी कर तीनों नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार लाख रुपए कीमत का गांजा बरामद किया है।

सीआईए पलवल प्रभारी उमर मोहम्मद ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि उनके स्टाफ को गुप्त सूचना मिली कि नेशनल हाईवे-19 पर करमन बॉर्डर से होते हुए कुछ नशा तस्कर नशीला पदार्थ जिले में लेकर आ रहे है। सूचना को सही मानते हुए उनकी टीम ने करमन बॉर्डर पर नाकेबंदी शुरू कर दी। उसी दौरान एक ऑल्टो मारुति कार उत्तर प्रदेश की तरफ से आती हुई दिखाई दी। जिसको चैकिंग के लिए रोक लिया और उसमें सवार तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया।

कार सवार युवकों से जब उनका नाम पता पूछा तो चालक सीट पर बैठे युवक जिला मथुरा (यूपी) लक्ष्मी नगर निवासी आदेश सिंह, परिचालक सीट पर बैठे युवक ने यूपी के अलीपुर निवासी अंशुल उर्फ अंशु और तीसरे ने लक्ष्मी नगर निवासी सोहिल बताया। सीआईए की टीम ने जब डीएसपी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें पिछली सीट पर रखे एक प्लास्टिक कट्टे में 13 किलो 984 ग्राम गांजा बरामद हुआ।आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत होडल थाने में केस दर्ज कराकर आरोपियों से बरामद मादक पदार्थ के स्रोत बारे गहनता से पूछताछ की जा रही है

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर