पलवल में टीबी मुक्त हुई 90 ग्राम पंचायतें,13 सिल्वर और 77 ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

पलवल, 9 अप्रैल (हि.स.)। जिले में टीबी उन्मूलन की दिशा में बड़ी सफलता मिली है। जिला प्रशासन ने 90 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया है। जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित एक समारोह में डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने इन पंचायतों को सम्मानित किया। इनमें से 13 ग्राम पंचायतों को सिल्वर मेडल और 77 पंचायतों को ब्रॉन्ज मेडल से नवाजा गया।
जिला उपायुक्त ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप 2025 तक देश को टीबी मुक्त करना है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। सीएमओ डॉ. जयभगवान के अनुसार पलवल जिले की कुल 263 ग्राम पंचायतों में टीबी मुक्त अभियान चल रहा है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि 2025 के अंत तक पूरा जिला टीबी मुक्त हो जाएगा। जल्हाका गांव की सरपंच ओमवती ने बताया कि उनकी पंचायत में ग्रामीणों के सहयोग से टीबी उन्मूलन का लक्ष्य हासिल किया गया है। डीसी ने इस उपलब्धि के लिए उन्हें भी सम्मानित किया। टीबी एक गंभीर बीमारी है, लेकिन समय पर पहचान और उचित इलाज से इससे बचा जा सकता है। देश में टीबी से होने वाली मौतों में कमी आ रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग