पलवल: व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला, छाती और पेट में किए वार

पलवल, 13 मई (हि.स.)। जिले में एक व्यक्ति को शराब के नशे में गाली देने से रोकना भारी पड़ गया। आरोपित कद्दू ने चाकू से हमला कर एक मजदूर को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित मिथुन भरत कॉलोनी रेलवे स्टेशन असावटी में रहता है और मूल रूप से बिहार के भागलपुर का रहने वाला है। घटना उस समय हुई, जब मिथुन देर शाम मजदूरी से घर लौट रहा था। आरोपी कद्दू ने उसे रास्ते में रोका और गालियां देने लगा। कद्दू ने कहा कि तुम मुझे गालियां देने से रोकोगे, आज तुम्हारा काम तमाम कर दूंगा। इसके बाद उसने मिथुन के सीने और पेट पर चाकू से वार कर दिया। मिथुन के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। आरोपी ने गिरे हुए मिथुन को लात से मारा और लोगों को देखकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।

गदपुरी थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल पीड़ित ने बताया कि आरोपी रोजाना शराब पीकर कॉलोनी में गालियां देता था। मिथुन ने उसे कॉलोनी में बहन-बेटियों के रहने का हवाला देते हुए ऐसा करने से मना किया था। इसी बात को लेकर आरोपी उससे रंजिश रखने लगा था। मौके पर उसके (मिथुन) के जीजा मुन्ना व ब्रजेश सहित परिवार के अन्य लोग पहुंचे और इलाज के लिए जिला नागरिक अस्पताल पलवल ले गए।

झगड़े की सूचना गदपुरी थाना पुलिस को दे दी। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस सूचना मिलने पर पुलिस की टीम जिला नागरिक अस्पताल पहुंच गई और घायल के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी कददू के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घायल का जिला नागरिक अस्पताल पलवल में उपचार चल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर