पलवल : केंटर की टक्कर से मजदूर की मौत,दो घायल

पलवल, 25 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। मुंडकटी चौक के पास एटीएमएस का डीयूसीटी पाइप डालने का काम चल रहा था। इस दौरान पलवल की तरफ से आए एक केंटर ने सेफ्टी बैरियर के अंदर काम कर रहे मजदूरों को टक्कर मार दी।

हादसे में उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले आकाश की मौत हो गई। वहीं बामनीखेड़ा गांव के शिवम और केंटर चालक घायल हो गए। टक्कर के बाद केंटर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। मृतक आकाश के मामा हीरालाल ने बताया कि वह एटीएमएस का लेबर ठेकेदार है।

आकाश उनके साथ काम करता था। गुरुवार को आकाश, हेमचंद्र और 3-4 अन्य मजदूर सेफ्टी बैरियर लगाकर पाइप डालने का काम कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार और लापरवाही से आए केंटर ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायलों को एम्बुलेंस से जिला नागरिक अस्पताल पलवल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया।

मुंडकटी थाना प्रभारी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही टीम को मौके पर गई। टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए रवाना किया। शिकायत के आधार पर केंटर के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर