पलवल: सूदखोरों की धमकियों से परेशान युवक ने लगाई फांसी, आठ पर केस दर्ज

पलवल, 7 अगस्त (हि.स.)। जनौली गांव निवासी 24 वर्षीय युवक योगेश ने सूदखोरों की धमकियों से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। गदपुरी थाना पुलिस ने मृतक के भाई अमर सिंह की शिकायत पर आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।

अमर सिंह ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि उसका भाई योगेश कुछ समय से मानसिक तनाव में था। उसने बताया था कि कुछ लोग उसे झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। मृतक के परिवार पर पहले से ही एक झूठा मुकदमा चल रहा है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई थी।

शिकायत के अनुसार, जनौली गांव के गौरव, प्रमोद, अवतार, अनिल, कुलदीप, प्रहलाद, विनेश और पानीपत निवासी सचिन वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने योगेश से मोटे ब्याज पर पैसे लेने के बाद उसे लगातार धमकियां दीं। सचिन वर्मा पर यह भी आरोप है कि उसने धोखे से योगेश से 4 लाख रुपये खाते में और 1.5 लाख रुपये नकद ले लिए थे। जब योगेश ने पैसे वापस मांगे, तो सचिन अपने साथ कई युवकों को लेकर उसके घर पहुंचा और डराया-धमकाया। गदपुरी थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि योगेश ने इसी मानसिक दबाव में घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर