पलवल: ऑटो ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत, बच्चे समेत तीन घायल, ड्राइवर फरार

पलवल, 24 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग -19 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। हुडा सेक्टर-2 फ्लाईओवर के पास गलत दिशा से आ रहे एक ऑटो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार साधना की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ मौजूद बच्चा कुंज समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

मृतका के पति अमन गिरी ने गुरूवार को बताया कि वे फिरोजपुर गांव से पलवल रेलवे स्टेशन जा रहे थे। बाइक पर उनकी पत्नी साधना, बहन अन्नु और भांजा कुंज सवार थे। फ्लाईओवर के पास सामने से तेज गति में आ रहे ऑटो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सड़क पर गिर पड़ी। साधना और कुंज को गंभीर चोटें आई। अन्य को मामूली चोटें लगी। घायलों को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने साधना को मृत घोषित कर दिया।

कैंप थाना प्रभारी यशवीर सिंह ने बताया कि अज्ञात ऑटो ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दुर्घटना के बाद आरोपी ऑटो समेत फरार हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। ऑटो और ड्राइवर की तलाश जारी है। पुलिस ऑटो ड्राइवर की तलाश में नेशनल हाईवे-19 पर आसपास लगे होटल व अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही ऑटो ड्राइवर को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर