
बैंक से पैसे निकलवाकर आया था पीड़ित
पलवल, 4 मार्च (हि.स.)। पलवल में मंगलवार को एक बुजुर्ग से बाइक सवार बदमाशों ने दिन-दहाड़े एक लाख 35 हजार रुपये लूट लिए। घटना मिंडकोला गांव के 60 वर्षीय चरण सिंह के साथ हुई, जो एसबीआई बैंक से पैसे निकालकर फरीदाबाद जाने के लिए बस स्टैंड पर सवारी का इंतजार कर रहे थे।
चरण सिंह ने बैंक से एक लाख 35 हजार रुपये निकाले थे और उन्हें दांतों के इलाज के लिए फरीदाबाद जाना था। जब वह आगरा चौक स्थित एसबीआई बैंक से पैसे निकालकर बस स्टैंड पहुंचे और वहां फरीदाबाद जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहे थे, तभी बाइक पर सवार दो युवक आए। बदमाशों ने अचानक चरण सिंह के हाथ से पैसों से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
घटना के वक्त बस स्टैंड पर काफी भीड़ थी, लेकिन बदमाश इतनी तेज़ी से भागे कि किसी को कुछ समझ में आने से पहले ही वे गायब हो गए। बुजुर्ग चरण सिंह इस घटना से सदमे में थे और उन्हें किसी से बात करने का होश नहीं था। सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि एक टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है, जबकि दूसरी टीम बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है। यह घटना दिन के समय हुई, जिससे इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही मामले को सुलझा लेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग