पलवल : फॉर्म हाउस पर कब्जे का प्रयास,प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन पर एफआईआर
- Admin Admin
- May 08, 2025

पलवल, 8 मई (हि.स.)। जिले में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग के फॉर्म हाउस पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। डीएलएफ-टू गुरुग्राम के संजीव तकरु के स्वामित्व वाला 8 कनाल 10 मरले का फॉर्म हाउस पलवल-नूंह रोड पर बढ़ा गांव के पास स्थित है। आरोपियों ने पीड़ित की स्थिति का फायदा उठाया। उन्होंने जाना कि बुजुर्ग बीमार रहता है और भारत में अकेला है, उनकी एकमात्र बेटी विदेश में रहती है।
प्रॉपर्टी डीलर ने पास की दो कनाल जमीन की रजिस्ट्री के दौरान पीड़ित के जरूरी दस्तावेज प्राप्त कर लिए। 5 अप्रैल 2024 को आरोपियों ने होडल तहसील में फर्जी इकरारनामा तैयार करवाया। इसमें एसडीएम कार्यालय का कर्मचारी जितेंद्र और कोर्ट में जज का रीडर सतपाल शामिल थे। इसके बाद 10-12 लोगों के साथ फॉर्म हाउस पर कब्जा कर लिया।
सदर थाना प्रभारी धर्मपाल ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत पर तीन नामजद व्यक्तियों सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। जब पीड़ित ने आरोपियों से फॉर्म हाउस खाली करने को कहा, तो उन्होंने दावा किया कि अब यह संपत्ति उनकी है। पीड़ित ने कहा कि उसने तो अपना फॉर्म हाउस बेचा ही नहीं है, फिर तुम्हारा कहां से हो गया। उसने तुरंत सदर थाना पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंच गई और पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत पर मिंडकोला गांव के जितेंद्र व सतपाल एवं महेशपुर गांव के सुरेंद्र सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग