
पलवल, 5 मई (हि.स.)। जिले के होडल-नूंह रोड पर बहीन गांव के निकट एक गंभीर सड़क दुर्घटना में कार ड्राइवर की मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवाया। साेमवार काे पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार नूंह से होडल की तरफ जा रहे ट्राले ने रविवार की रात करीब 10 बजे विपरीत दिशा से आ रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार ड्राइवर दीपक अपनी सीट पर ही फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्राला पलट गया और ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मृतक के भाई अशोक कुमार पुन्हाना में स्पेयर पार्ट की दुकान चलाते हैं। कोट गांव के पास एक पेट्रोल पंप पर अपने भाई दीपक का इंतजार कर रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे।
बहीन थाना प्रभारी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर ट्राला के अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को कार से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग