
पलवल, 18 मार्च (हि.स.)। हरियाणा सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर भाजपा नेता सतबीर सिंह पटेल ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार के बजट को संतुलित और समावेशी बताया, जिसमें हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा गया है। पटेल ने कहा कि इस बजट में गरीब, किसान, व्यापारी, युवाओं और महिलाओं के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया गया है, जो प्रदेश के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होंगे।
भा.ज.पा. नेता ने विशेष रूप से किसानों के लिए सरकार की ओर से की गई घोषणाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस बजट में कृषि क्षेत्र के लिए किए गए ऐतिहासिक कदमों से हरियाणा के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा, किसानों को सस्ते ब्याज पर ऋण की सुविधा और कृषि उपकरणों की खरीद के लिए सब्सिडी देने की योजना को भी सराहा।
सतबीर सिंह पटेल ने युवाओं के लिए रोजगार सृजन और कौशल विकास कार्यक्रमों की घोषणा को भी सकारात्मक माना। उन्होंने कहा कि यह कदम प्रदेश के युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करेगा और राज्य में बेरोजगारी की समस्या को कम करने में मदद करेगा। महिलाओं के लिए विशेष योजनाओं का भी उन्होंने स्वागत किया। बजट में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं, जिसमें छोटे कारोबारों को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय सहायता शामिल है। पटेल ने राज्य सरकार की यह पहल की सराहना की कि इस बजट में हर वर्ग के लिए योजनाएं हैं, जो उनके जीवन स्तर को सुधारने में मदद करेंगी। उन्होंने कहा कि यह बजट हरियाणा के विकास की दिशा में एक अहम कदम है।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग