पलवल: कंपनी हेल्पर की चारों उंगलियां कटी, इलाज के बाद नौकरी से निकाला

पलवल, 4 अप्रैल (हि.स.)। जिले में एक कंपनी में हेल्पर की चारों उंगलियां मशीन में कट गईं। होडल निवासी तेज सिंह ने मुंडकटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर 6 लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार तेज सिंह श्रीनगर स्थित स्वर्ण कंपनी में हेल्पर का काम करता था। उसका आरोप है कि सुपरवाइजर कुमारपाल और सहदेव उस पर मशीन चलाने का दबाव डालते थे। इस बारे में उसने प्लांट हेड अरविंद, एचआर दिगंबर और एचआर हेड धर्मेंद्र नेगी को बताया। सभी ने कहा कि कंपनी मालिक अजय गुप्ता से बात हो चुकी है और उसे मशीन चलानी ही होगी। 25 दिसंबर 2024 को आरोपियों के दबाव में मशीन चलाते समय तेज सिंह का हाथ मशीन में फंस गया। हादसे में उसके दाएं हाथ की चारों उंगलियां कट गईं। कंपनी ने पहले वेतन बढ़ाने और नौकरी जारी रखने का आश्वासन दिया। लेकिन इलाज के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया।

मुंडकटी थाना प्रभारी रेणु शेखावत ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत पर कंपनी मालिक अजय गुप्ता, प्लांट हेड अरविंद, एचआर दिगंबर, एचआर हेड धर्मेंद्र नेगी, सुपरवाइजर कुमारपाल और सहदेव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित का कहना है कि हादसे ने उसका पूरा जीवन बर्बाद कर दिया है और अब वह अपने बच्चों के लिए कुछ नहीं कर सकता।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर