पलवल, 10 दिसंबर (हि.स.)। पलवल में नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर घर से ले जाने के बाद खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। नाबालिग की मां की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
शहर थाना प्रभारी राधेश्याम ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि आठ दिसंबर को थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि वह प्राइवेट कंपनी में काम करती है। सात दिसंबर को वह रोजाना की तरह अपने काम कंपनी चला गई थी। उसके बाद उसकी 16 साल की लड़की घर पर अकेली थी। दोपहर करीब तीन बजे घर पर मोहन नामक आरोपी आया और उसकी लड़की को मम्मी ने बुलाया है, कहकर उसे बहला-फुसला कर अपने साथ लेकर चला गया। उसने बताया कि आरोपी महिला के साथ कंपनी में काम करता था और उनके घर आता-जाता रहता था।
आठ दिसंबर सुबह आरोपी उसकी बेटी को आरोपी घर के बाहर छोड़कर चला गया। जब उसने अपनी बेटी से पूछताछ की तो बताया कि आरोपी युवक ने उसे खानें में कुछ मिलाकर खिला दिया था और उसके बाद वह अचेत हो गई तो साथ दुष्कर्म किया। पलवल शहर थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने नौ दिसंबर को देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दस दिसंबर को आरोपी को पुलिस ने कोर्ट पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग