पलवल में पीएनजी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, गैस रिसाव से दहशत

पलवल, 10 जुलाई (हि.स.)। पलवल जिले के भुलवाना गांव में बरसात के पानी की निकासी के लिए नाली खोदने के दौरान पीएनजी गैस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से गैस का रिसाव शुरू हो गया। इससे डरकर ग्रामीणों ने भागना शुरू कर दिया। वहीं सूचना पाकर अन्य अधिकारियों समेत एसडीएम मौके पर पहुंचे और टीम को बुलाकर तुरंत प्रभाव से गैस पाइन लाइन की मरम्मत करवाई गई।

मिली जानकारी के अनुसार गांव भुलवाना में कई दिनों से सड़कों पर बरसात का पानी जमा था। इससे साधु-संतों और ग्रामीणों को परेशानी हो रही थी। समाज कल्याण शिक्षा अधिकारी परशुराम ने सरपंच राजू फौजी के साथ नाली खुदाई का काम शुरू करवाया।

जेसीबी से खुदाई के दौरान पीएनजी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। गैस तेजी से हवा में फैलने लगी। इससे जेसीबी ड्राइवर मशीन लेकर भाग गया। सरपंच और विभागीय अधिकारी भी मौके से दूर चले गए। गैस रिसाव देख ग्रामीण भी अपने घरों को छोड़कर भागने लगे। ग्रामीणों ने मामले की सूचना होडल एसडीएम बेलिना व थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही होडल एसडीएम व थाना प्रभारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने मौके पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को बुलाकर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दुरुस्त कराया। एसडीएम ने सरपंच से कहा कि नालियों की खुदाई के दौरान कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए, बल्कि सभी के घरों के आगे एक समान कार्य होना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर