पलवल : सीएससी सेंटर संचालक ने दिव्यांग बच्चे की पेंशन हड़पी,केस दर्ज
- Admin Admin
- May 08, 2025

पलवल, 8 मई (हि.स.)। हथीन उपमंडल के रनसीका गांव में एक दिव्यांग बच्चे की पेंशन को फर्जी तरीके से हड़पने का मामला सामने आया है। हथीन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रनसीका गांव निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा कमल देव विकलांग है। वर्ष 2018 में नरेगा स्कीम के तहत खाते खोले जा रहे थे।
इस दौरान वह गांव के मुजबीन के सीएससी सेंटर पर गया, जहां रहीम भी मौजूद था। दोनों ने मिलकर कमल देव का एसबीआई बैंक में खाता खोल दिया। हालांकि, ओमप्रकाश का आरोप है कि दोनों ने उसे बहलाया कि खाता अभी तक नहीं खुला है। ओमप्रकाश ने बताया कि जब उन्होंने बैंक में जाकर जांच की, तो पता चला कि उनके बेटे का खाता पहले ही खुल चुका है और उसमें पेंशन की राशि जमा हो रही थी। लेकिन, मुजबीन और रहीम इस खाते से पेंशन की राशि निकालकर उसका दुरुपयोग कर रहे थे। जब ओमप्रकाश ने इस बारे में दोनों से बात की, तो उन्होंने उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। ओमप्रकाश का कहना है कि उन्हें यह भी नहीं पता कि उनके बेटे के खाते में कितनी राशि जमा हुई थी।
हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार ने गुरूवार को बताया कि शिकायत के आधार पर मुजबीन और रहीम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जांच पूरी होने के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी। यह मामला दिव्यांगों के अधिकारों और सरकारी योजनाओं के दुरुपयोग को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग