
पलवल, 5 मार्च (हि.स.)। पलवल में साइबर क्राइम पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फर्जी क्रेडिट कार्ड और इनाम जीतने का झांसा देकर लोगों से ठगी की। मामले की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार पहला मामला गांव दीघोट के किशन सिंह का है। दो मार्च को उन्हें इंस्टाग्राम पर एक कमेंट करने के बाद वॉट्सएप मैसेज मिला। मैसेज में बताया गया कि उन्होंने आईफोन 14 प्रो मैक्स, एक गोल्डन घड़ी और एक बैग जीता है।
ठगों ने इनाम की डिलीवरी के नाम पर अलग-अलग बहाने बनाकर पैसे मांगे। पहले 450 रुपए बिल चार्ज के लिए, फिर 1950 रुपए जीएसटी के नाम पर वसूले। इसके बाद पांच हजार रुपये फाइल चार्ज और 16 हजार रुपए सिक्योरिटी के तौर पर ले लिए। किशन सिंह जब इनाम लेने आगरा चौक पहुंचे, तो ठग ने खुद को फरीदाबाद में होने की बात कही। शक होने पर उन्होंने अपने दोस्तों से सलाह ली। दोस्तों ने इसे साइबर ठगी बताया। पीड़ित ने 1930 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की। तकनीकी विश्लेषण के बाद जिला नूंह के नीमका गांव से एक आरोपी मौसम को गिरफ्तार किया। उसके पास से दो मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। इस दौरान उनके अन्य साथियों का पता लगाया जाएगा।
वहीं दूसरे मामले में हथीन के अकबरपुर नाटोल के रहने वाले रोशनलाल ने बुधवार को बताया कि वह खेती बाड़ी का कार्य करता है। उसका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है। उसके पास मोबाइल पर संदेश आया था कि उसके खाते से 8931 रुपए निकल गए हैं। यह रुपए क्रेडिट कार्ड से निकाले गए हैं, जबकि उसने कभी क्रेडिट कार्ड ही नहीं बनवाया था। वह तुरंत बैंक गया तो उसे पता चला कि उसका क्रेडिट कार्ड अप्रैल 2024 में बना है। उसने अपनी शिकायत साइबर थाना पुलिस में की।
जांच अधिकारी देवी सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने साइबर तकनीकी का इस्तेमाल कर ठगी में शामिल उटावड गांव के साइबर ठग आलिम को गिरफ्तार कर चार मोबाइल बरामद किए है। पूछताछ में आरोपी ने यूट्यूब के जरिए फर्जी सिम का इस्तेमाल कर ऑनलाइन फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाना सीख वारदात को अंजाम देना बतलाया। प्रभारी थाना ने बताया कि दोनों मामलों में आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपियों द्वारा की गई वारदातों की
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग