पलवल : हथियार के बल पर टोल मैनेजर से मारपीट,शिकायत पर मुकदमा दर्ज

पलवल, 16 सितंबर (हि.स.)। जिले में केएमपी एक्सप्रेस-वे स्थित टोल प्लाजा प्रबंधक व कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रंगदारी मांगने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है। रंगदारी न देने पर देसी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी को भी हथियार के बल पर धमकी देकर दोनों आरोपी स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने पुलिसकर्मी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी एएसआई गुरमुख ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीसीआर पर तैनात एएसआई जय भगवान ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह पीसीआर पर तैनात है। वह अपनी टीम के साथ केएमपी एक्सप्रेस-वे पर गश्त कर रहा था, तभी उसे एक टोल कर्मी ने बताया कि जोधपुर गांव निवासी भगत सिंह व टोल प्रबंधक विकास कुमार एवं अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रहे हैं। सूचना पाकर वह पीसीआर लेकर टोल प्लाजा पर पहुंचा।

पैसे नहीं दिए तो टोल प्लाजा नहीं चलने देंगे

दो युवक प्रबंधक व कर्मचारियों को देसी कट्टा दिखा मारपीट कर रहे थे। आरोपी कह रहे थे कि अगर उन्हें रुपए नहीं दिए, तो वे टोल प्लाजा को चलने नहीं देंगे और जान से खत्म कर देंगे। उन्होंने टोल कर्मियों को बचाकर आरोपियों को काबू करना चाहा, तो आरोपियों ने उन पर भी बंदूक तान दी और जान से मारने की धमकी देते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली। उसके बाद आरोपी बिना नंबर की नीले रंग की स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए।

प्रबंधक ने शिकायत देने से किया मना

थाना प्रभारी मनोज कुमार ने टोल प्रबंधक विकास कुमार से आरोपियों के खिलाफ शिकायत देने के लिए कहा। प्रबंधक ने टोल कंपनी से बातचीत कर शिकायत देंगे। बाद में प्रबंधक ने शिकायत देने से इंकार कर दिया, तो पुलिसकर्मी ने मामले की शिकायत दी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर