पलवल : घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म

पलवल, 7 जुलाई (हि.स.)। जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ उसके पड़ोसी द्वारा रेप करने का मामला सामने आय़ा है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी नदीम ने रात साढ़े 12 बजे उसके घर में प्रवेश किया। उस समय पीड़िता के पति घर से बाहर गए हुए थे।

आरोपी गेट कूदकर घर में घुसा। पीड़िता के शोर मचाने पर उसने चाकू निकालकर कनपटी पर रख दिया। इसके बाद उसने पीड़िता के साथ रेप किया। आरोपी ने पीड़िता के साथ 25 जून को भी इसी तरह रेप किया था। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर वह दोबारा पुलिस में शिकायत करेगी, तो उसे और उसके पूरे परिवार को जान से मार देगा। घटना के बाद पीड़िता ने अपने पति को फोन कर सूचना दी। पति के घर पहुंचने पर डायल 112 पर कॉल की गई। पुलिस मौके पर पहुंची। सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर