पलवल, 20 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर सड़क क्रॉस करने समय व्यक्ति को अज्ञात वाहन द्वारा कुचलने का मामला सामने आय़ा है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह ड्यूटी खत्म कर अपने घर बल्लभगढ़ जा रहा था। हादसा रविवार रात का है। गदपुरी थाना प्रभारी मुकेश कुमार के मुताबिक, मृतक के भतीजे रिकेश कुमार कुशवाहा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
रिकेश ने बताया कि वह सजंय कॉलोनी बल्लभगढ़ में रहता है और उनके ताऊ प्रमोद कुमार पृथला गांव स्थित ऑटो लैक कंपनी में काम करते थे। हादसे के बाद कंपनी के कर्मचारी तुरंत प्रमोद कुमार को जिला नागरिक अस्पताल पलवल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही गदपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गंगापुर गांव का रहने वाला था। पुलिस दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुटी हुई है। हिट एंड रन के इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग