
पलवल, 1 अप्रैल (हि.स.)। जिले में साइबर ठगों ने एक और व्यक्ति को अपना शिकार बनाने का मामला सामने आया है। प्रकाश विहार कालोनी के रहने वाले ओमेंद्र से ठगों ने फ्लिपकार्ट आईडी के बहाने 70 हजार 600 रुपए ठग लिए। मामले की सूचना पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ओमेंद्र फ्लिपकार्ट का व्यवसाय करता था। कुछ दिनों से उसका फ्लिपकार्ट अकाउंट बंद चल रहा था। इसी दौरान उसे एक फोन आया। कॉलर ने बताया कि उसका अकाउंट बंद हो चुका है और इसे चालू करवाना होगा। ठगों ने ओमेंद्र को बताया कि अकाउंट को चालू करने के लिए कुछ रुपए जमा करने होंगे। उन्होंने कहा कि यह राशि बाद में वापस कर दी जाएगी। ओमेंद्र उनकी बातों में आ गया और कई किश्तों में रुपए जमा करता रहा और ओटीपी भी शेयर करता रहा। जब उसे ठगी का एहसास हुआ, तब तक 70 हजार 600 रुपए निकल चुके थे। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता संजय कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस स्कूल-कॉलेज में जागरूकता कैंप लगा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी को भी अपना ओटीपी या गुप्त कोड न बताएं। जिला पुलिस साइबर ठगों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग