पंचायत चुनाव में 8995 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, प्रचार-प्रसार ने पकड़ा जोर

धमतरी, 7 फ़रवरी (हि.स.)। नाम वापसी के बाद अब त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पद के लिए चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवाराें का चेहरा साफ हो चुका है। सभी को चुनाव चिन्ह जारी किया जा चुका है। पंचायत चुनाव में कुल 8995 उम्मीदवार मैदान में है। जिला पंचायत सदस्यों के सभी 13 सीटों पर दो, तीन व चार-चार उम्मीदवार मैदान पर है। चुनाव चिन्ह जारी होने के बाद अब प्रत्याशी प्रचार करने चुनावी मैदान पर उतर गए है।

त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत छह फरवरी को नामांकन जमा करने वाले लोगों के लिए नाम वापसी का अंतिम दिन था। चुनाव नहीं लड़ने वाले लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, इसके बाद जिले में चुनाव लड़ने वाले कुल 8995 उम्मीदवार मैदान पर है, जिसमें सरपंच पद के लिए 1199 प्रत्याशी, पंच पद के लिए 7480 प्रत्याशी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 277 उम्मीदवार और जिला पंचायत सदस्य के लिए 39 उम्मीदवार चुनाव मैदान पर है। इन उम्मीदवाराें के बीच अब मुकाबला है, क्योंकि सभी उम्मीदवाराें को चुनाव चिन्ह जारी हो चुका है। गांवों में प्रचार के लिए बैनर-पोस्टर व पंपलेट चस्पा हो रहा है। जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक एक में दो उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें परमेश्वरी महैन्द्र साहू और पूजा सिन्हा है। इसी तरह क्षेत्र क्रमांक दो पर चार उम्मीदवार है, जिसमें अनुसूईया जितेन्द्र रात्रे, कुलेश्वरी सुनील गायकवाड़, तारणी और टिकेश्वरी मारकंडे शामिल है। क्षेत्र क्रमांक तीन में तीन उम्मीदवार गौकरण साहू, कुमार सिंह साहू और लकेश्वर साहू है। क्षेत्र क्रमांक चार में तीन उम्मीदवार नीलम चंद्राकर, टेकराम साहू और तिलोक जैन है। क्षेत्र क्रमांक पांच में तीन प्रत्याशी धनेश्वरी भूमेश साहू, पुष्पांजलि राकेश देवांगन और वेद भुवन लाल है। क्षेत्र क्रमांक छह में दो प्रत्याशी आमने-सामने कविता योगेश बाबर और जागेश्वरी साहू है।

जिला पंचायत सदस्य के क्षेत्र क्रमांक सात में भी सीधी टक्कर घमेश्वरी साहू और मोनिका ऋषभ देवांगन के साथ है। क्षेत्र क्रमांक आठ में तीन उम्मीदवार डुमेश्वरी साहू, कुसुमलता तोषण साहू और मीना डेमू साहू है। क्षेत्र क्रमांक नौ में भी तीन उम्मीदवार अनुरूद्ध कमार धु्रव, टीकाराम कंवर और उत्तम मरकाम है। क्षेत्र क्रमांक 10 में तीन उम्मीदवार अनिता ध्रुव, धनेश्वरी कंवर और हिना बंटी धु्रव है। क्षेत्र क्रमांक 11 में अजय फत्तेलाल धु्रव, बंशीलाल सोरी, मनोज कुमार साक्षी और योगेन्द्र नेताम शामिल है। क्षेत्र क्रमांक 12 में भी चार उम्मीदवार अंजोर सिंह निषाद, अरूण कुमार सार्वा, परमानंद अग्रवाल और रामबिलास सिन्हा है। इसी तरह क्षेत्र क्रमांक 13 में गरिमा धनुष नेताम, केशरी नेताम और मीना नेताम उम्मीदवार है। इन प्रत्याशियों के बीच टक्कर है। इसी तरह से जनपद पंचायत धमतरी में पंच पद के 1420 सीटों पर 2427 उम्मीदवार मैदान पर है। सरपंच के 94 सीटों के लिए 326 उम्मीदवार, जनपद पंचायत सदस्य के 25 सीटों के लिए 60 प्रत्याशी चुनावी मैदान पर है। इसी तरह जनपद पंचायत कुरूद में पंच पद के 1564 सीट के लिए 2491 उम्मीदवार, सरपंच के 105 सीटों के लिए 346 उम्मीदवार और जनपद पंचायत के 25 सीटों के लिए 68 उम्मीदवार मैदान पर है। वहीं जनपद पंचायत मगरलोड में पंच पद के 880 सीटों के लिए 1278 उम्मीदवार, सरपंच के 66 सीटों के लिए 210 उम्मीदवार और जनपद पंचायत सदस्य के 23 सीटों के लिए 67 उम्मीदवार मैदान पर है। इसी तरह जनपद पंचायत नगरी में पंच पद के 1378 सीटों के लिए 1284 प्रत्याशी, सरपंच के 102 पदों के लिए 317 उम्मीदवार और जनपद पंचायत सदस्य के 25 सीटों के लिए 82 उम्मीदवार चुनावी मैदान पर है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर