राजस्थान में 82 चिकित्सालयों व औषधालयों में मिल रही पंचकर्म की सुविधा

जयपुर, 12 मार्च (हि.स.)। आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा मंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित आयुष पद्धतियों को आमजन तक सरल और प्रभावी तरीके से पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 82 चिकित्‍सालयों व औषधालयों में पंचकर्म की अतिरिक्‍त सुविधा उपलब्‍ध है।

आयुर्वेद मंत्री प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 36 चिकित्‍सालयों व औषधालयों में पंचकर्म खोले गए हैं तथा वर्तमान में गंगापुर सिटी एवं सवाईमाधोपुर में पंचकर्म संचालित है। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि खण्‍डार विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जायेगा।

विधायक जितेन्द्र कुमार गोठवाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में आयुर्वेद मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र खण्‍डार के समस्‍त चिकित्‍सालय एवं औषधालय में निशुल्‍क औषध वितरण व चिकित्‍सा परामर्श की व्‍यवस्‍था है। वर्तमान में पंचकर्म की सुविधा नहीं है। चरणबद्ध तरीके से गुणावगुण के आधार पर अन्‍य चिकित्‍सालयों एवं औषधालयों में पंचकर्म सुविधा उपलब्‍ध करवाने की कार्यवाही की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर