पानीपत में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

पानीपत, 15 जुलाई (हि.स.)। पानीपत की तहसील इसराना में तहसीलदार के रीडर को 25 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी रीडर एक व्यक्ति से इंतकाल करने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। जिसे एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी की पहचान इंद्रजीत के रूप में हुई है। टीम आगामी कार्रवाई कर रही है।

जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता नवीन ने बताया कि वह गांव मांडी का रहने वाला है। उसका खाता तकसीम का काम था। जिसको करने की एवज में रीडर लगातार परेशान कर रहा था। वह रिश्वत की मांग कर रहा था। बीते दिनों इंद्रजीत ने 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत न देने पर उसने काम करने से मना कर दिया था। जिसके चलते 25 हजार रुपए 15 जुलाई को देने का इकरारनामा हुआ था। नवीन ने बताया कि वह रिश्वत नहीं देना चाहता था। उसके पास रिश्वत देने लायक पैसे नहीं थे। इसी के चलते उसने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी।

शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया। इसके बाद टीम के कहे अनुसार उसने 25 हजार रुपए नोटों की पहले से डिसाइड किए गए सीरियल नंबर को रिश्वत देने के लिए रखे। एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने सभी नोटों पर पाउडर लगाया। मंगलवार को टीम ने अपना जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ कर कानूनी कार्रवाई करने के पश्चात न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर