पानीपत के शाहपुर में श्मशान घाट से लोहे के पाइप चोरी

पानीपत, 18 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत के इसराना क्षेत्र में चोरों ने शमशान घाट को भी नहीं बख्शा। चोरों ने श्मशान घाट में बनाए जाने वाले लोहे के शैड का सामान चोरी कर लिया। इसराना क्षेत्र के शाहपुर गांव के श्मशान घाट से चोर 20 फुट लंबे चार लोहे के पाइप चुरा ले गए। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मिली सूचना के अनुसार गांव की महिला सरपंच कविता रानी ने बताया कि श्मशान घाट में नया शैड बनाया जाना था। इसके लिए पुराने शैड को हटाया गया था। पुराने शैड से निकले 20 फुट लंबे 8 पाइपों को श्मशान घाट की एक तरफ रखा गया था। दो दिन पहले जब ग्राम पंचायत के सदस्य और सरपंच वहां पहुंचे, तो चार पाइप गायब मिले थे। सरपंच ने बताया कि पहले गांव में पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद बीडीपीओ कार्यालय में सूचना दी गई। कार्यालय के आदेश पर सरपंच ने थाना इसराना में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर