
पानीपत, 23 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत पुलिस टीम ने सिवाह स्टेडियम के पास एक नशा तस्कर को भारी मात्रा में गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बुधवार को बताया कि जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। सीआईए थ्री पुलिस की टीम को मंगलवार रात गश्त के दौरान सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक हाथ में प्लास्टिक का कट्टा लिए चौटाला रोड पर स्टेडियम की और से बस अड्डा की तरफ आ रहा है। युवक के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस टीम ने दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान धर्मेंद्र पुत्र रणधीर निवासी जवाहरा सोनीपत के रूप में बताई।पुलिस टीम ने युवक के प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली तो उसमें आठ किलो 500 ग्राम गांजा नशीला पदार्थ बरामद हुआ। इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। आरोपी अपनी नशे की लत पूरी करने व गांजा बेचकर शार्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए करीब एक सप्ताह पहले उत्तराखंड से नौ किलो गांजा कम कीमत पर खरीदकर लाया था। आरोपी ने जिसमें से करीब 500 ग्राम गांजा नशा करने में खर्च कर दिया। मंगलवार को 8 किलो 500 ग्राम गांजा को लेकर आरोपी बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में धूम रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर-29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहा से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि नशा सप्लायर के ठीकानों का पता लगाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा