पानीपत: बिजली ट्रांसफार्मर से कीमती सामान चोरी

पानीपत, 7 मार्च (हि.स.)। पानीपत के गांव ब्राह्मण माजरा में एक हैचरी से चोरों ने ट्रांसफॉर्मर के कीमती पार्ट्स चुरा लिए। पता चलने पर चोरी की सूचना हैचरी मालिक उम्मेद सिंह द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके का मुआयना कर बिजली निगम अधिकारियों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार वंश बिल्डिंग फॉर्म के मालिक उम्मेद सिंह ने बताया कि 5 मार्च की शाम को वे फॉर्म को सुरक्षित छोड़कर गए थे। फॉर्म पर एक चौकीदार तैनात था। सुबह जब मालिक फॉर्म पहुंचे, तो ट्रांसफॉर्मर के पार्ट्स बिखरे हुए मिले। अंदर का कीमती सामान गायब था। चौकीदार से पूछताछ में पता चला कि उसकी आंख लग गई थी। उम्मेद सिंह ने बताया कि वे कई सालों से भादड़ रोड पर स्थित हैचरी में ब्रीडिंग का काम कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना इसराना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर