पानीपत पुलिस ने तीन सटोरियों को किया गिरफ्तार, नकदी बरामद

पानीपत, 22 अप्रैल (हि.स.)। मंगलवार को पानीपत पुलिस ने सटोरियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से नकदी व सट्टे में इस्तेमाल होने वाली गोटी बरामद की हुई है।

थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि सोमवार की रात थाना चांदनी बाग पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान सनौली रोड पर मौजूद थी,तभी टीम को सूचना मिली की सनौली रोड विद्यानंद कॉलोनी में शराब ठेके के नजदीक तीन युवक सट्टा खाईवाली कर रहे है।

पुलिस टीम ने सिपाही आनंद को शिविल कपड़ों में 10 रूपए का नोट देकर बोगश ग्राहक बना आरोपियों के पास भेजा तो मौके पर तीन युवक राहगिरों को जोर जोर से आवाज लगा रहे थे कि 10 रूपए लगाओ लाल गोटी आने पर डबल पैसे कमाओ। सिपाही आनंद की तरफ से इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने दबिश देकर सट्टा खाईवाली कर रहे तीनों युवकों को रंगे हाथ काबू किया। मौके पर आरोपियों के कब्जे से 3 गोटी व दांव पर लगी 3190 रूपए की नगदी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान सन्नी पुत्र अशोक निवासी कच्चा कैंप, मोसिम पुत्र असलम निवासी पुरवाल कालोनी कच्चा कैंप व अजय पुत्र शिव शंकर निवासी बत्तरा कॉलोनी कच्चा कैंप के रूप में बताई। प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना चांदनी बाग में गेम्बलिग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर