पानीपत में पंचायत मंत्री को फंसाने की साजिश रचने वाले भाजपा नेता की पार्टी से छुट्‌टी

पानीपत, 19 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार को फंसाने की साजिश रचने वाले भाजपा युवा मोर्चा पानीपत के जिला अध्यक्ष बलविंद्र आर्य पर आखिर गाज गिर ही गई। भाजपा की ओर से मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए बलविंद्र आर्य को तुरंत प्रभाव से पद मुक्त कर दिया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने इनकी पुष्टि करते हुए बताया कि बलविंद्र ने मार्केट कमेटी का चेयरमैन बनाने की डिमांड रखी थी। जब बात नहीं बनी तो उसने पंचायत मंत्री को फंसाने के लिए एक फर्जी ऑडियो बनाकर वायरल कर दी। इसमें उसने चेयरमैन बनने के लिए 15-20 लाख रुपए का ऑफर दिया था।

ऑडियो सामने आने के बाद पार्टी पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया। संगठन ने मामले की जांच कराई तो साजिश का खुलासा हुआ और उसके मास्टरमाइंड के रूप में बलविंद्र का नाम सामने आया। बाद में बलविंद्र ने फेसबुक पर लाइव आकर माफी मांगी, लेकिन संगठन ने अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई की है। उधर, बलविंद्र के स्थान पर चांद भाटिया को युवा मोर्चा का कार्यकारी जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। चांद भाटिया पूर्व सांसद संजय भाटिया के बेटे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर