पैंथर्स पार्टी ने मुबारक मंडी हेरिटेज कॉम्प्लेक्स के व्यवसायीकरण के सरकार के कदम की निंदा की
- Admin Admin
- Nov 19, 2024

जम्मू, 19 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (भीम) के अध्यक्ष विलक्षण सिंह ने मुबारक मंडी हेरिटेज कॉम्प्लेक्स के भीतर एक होटल का निर्माण फिर से शुरू करने के केंद्र शासित प्रदेश सरकार के फैसले की कड़ी निंदा की है। समृद्ध और विविध डोगरा सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक इस ऐतिहासिक स्थल को व्यावसायिक लाभ के लिए अपवित्र किया जा रहा है।
सिंह ने जोर देकर कहा कि मुबारक मंडी डोगरा शासकों की शानदार विरासत का प्रमाण है। इस विरासत स्थल को होटल में बदलना डोगरा समुदाय और उनके गौरवशाली अतीत के प्रति घोर उपेक्षा है। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पर जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय के बाद से डोगरा पहचान को खत्म करने के लिए व्यवस्थित रूप से काम करने का आरोप लगाया।
सिंह ने कहा कि महाराजा हरि सिंह के जबरन निर्वासन ने डोगरा समुदाय के पतन की शुरुआत की। तब से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने डोगरा इतिहास, संस्कृति और पहचान को मिटाने का लगातार प्रयास किया है। नई सरकार के गठन के तुरंत बाद आया हालिया सरकारी फैसला डोगरा राजवंश की भव्यता का जश्न मनाने वाले प्रतीकों के प्रति नेशनल कॉन्फ्रेंस की असहिष्णुता को रेखांकित करता है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा