पप्पू यादव माफी मांगे नहीं तो मंदिरों,धार्मिक,सांस्कृतिक आयोजनों में आने से रोका जाएगा : विहिप-बजरंग दल
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

पूर्णिया, 20 मार्च (हि.स.)।
विश्व हिन्दू परिषद् एवं उसके युवा आयाम बजरंग दल ने पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा लगातार हिन्दू संगठन एवं सनातन विरोधी ब्यान दिए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है। सांसद एक मर्यादित एवं गरिमामय पद होता है जिसे पप्पू यादव सस्ती लोकप्रियता हासिल करने,खबर में बने रहने एवं संप्रदाय विशेष को खुश करने के लिए अनाप शनाप, उल्टा-पुल्टा ब्यान देकर धूमिल कर रहे हैं। उनके स्नातन विरोधी एवं हिन्दू संगठन विरोधी बयान से आम आवाम एवं हिन्दुवादी संगठन काफी आक्रोशित होते हुए उनके बेतुका बयानों का घोर निन्दा करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। वरना उनके खिलाफ विहिप बजरंगदल के साथ साथ सभी हिन्दू वादी संगठन और समस्त हिन्दू समाज मिलकर पुरजोर विरोध करेगा।
उनके खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन के साथ साथ उनका पुतला दहन किया जाएगा। इतना ही नहीं यदि वे अपने सनातन विरोधी, सनातन संगठन विरोधी, सनातन धार्मिक आयोजन विरोधी एवं साधु संत विरोधी ब्यान से बाज नहीं आए तो उनको हिन्दू के धार्मिक, सामाजिक,सांस्कृतिक आयोजनों एवं कार्यक्रमों में आने से रोका जाएगा। प्रशासन से भी ऐसे भरकाऊ ब्यान देने वाले सांसद को रामनवमी शोभायात्रा जैसे बड़े आयोजन में प्रतिबंधित करने की मांग करेगी ताकि समाज में शांति और सौहार्द बनी रहे। इनके बेतुका और अनर्गल हिन्दू संगठन विरोधी बयान से पूर्णिया का माहौल खराब हो रहा है। बोट बैंक एवं तुष्टिकरण की रणनीति और सुनियोजित साजिश के तहत सांसद पप्पू यादव पूर्णिया के माहौल को खराब कर राजनीतिक रोटी सेकना चाहते हैं जो कहीं से भी उचित नहीं है।
विहिप, बजरंगदल,संघ परिवार को दंगाई कहना, संविधान विरोधी, राष्ट्र विरोधी कहना,बैन करने की बात जो इनके बुते से बाहर की है कि मांग करना इनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। जिसे हिन्दू समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।आनेवाले समय में हिन्दू समाज इनका सामूहिक विरोध करते हुए सबक सिखाने का कार्य करेगी। दुर्भाग्यवश ये पूर्णिया सांसद के पद को सुशोभित करने के बजाय कलंकित कर रहे हैं। जल्द ही सांसद के बेतुका बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सामुहिक वहिष्कार किया जाएगा। विश्व हिन्दू परिषद् बजरंगदल हिन्दू समाज का प्रतिनिधित्व करती है। विहिप की स्थापना हिन्दू के मान बिन्दुओं मठ- मंदिर, धर्म ग्रंथ,साधु -संतों मां बहनों, गंगा और गौमाता की रक्षा और संवर्धन के साथ साथ हिन्दुओं को संगठित , संस्कारित और सबल बनाने के उद्देश्य से हुआ़ है। बजरंगदल सेवा सुरक्षा और संस्कार के ध्येय वाक्य के तहत कार्य करती है। विहिप किसी दुसरे धर्मों का विरोध नहीं करती है बल्कि अपने धर्म और संस्कृति में आई विकृतियों को दुर करने के लिए सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे सन्तू निरामया के साथ कार्य करती है।
विहिप कोई राजनीतिक संगठन नहीं है बल्कि यह एक विश्वव्यापी और भारत का सबसे बड़ा सांस्कृतिक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव अपने सनातन विरोधी और संगठन विरोधी बयान पर खेद व्यक्त करते हुए हिन्दू समाज और विहिप बजरंगदल से क्षमा याचना करें अन्यथा उनके खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा। पप्पू यादव के विवादित बयान पर आक्रोश व्यक्त करने वालों में विहिप बजरंगदल के मृत्युंजय महान, रंजन कुणाल, निलाभ रंजन झा, विनीत भदोरिया,मंतोष कुमार झा, मुकेश कुमार आदि प्रमुख हैं
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह