पारा लीगल वॉलिंटियर्स ग्रामीणों को करेंगे कानून के प्रति जागरूक : पीडीजे

कार्यक्रम में शामिल लोग

-नव नियुक्त पारा लीगल वॉलिंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

रामगढ़, 26 सितंबर (हि.स.)। जिले में नवनियुक्त पारा लीगल वॉलिंटियर्स पंचायतों में जाकर ग्रामीणों को कानून के प्रति जागरूक करेंगे। आज ग्रामीणों को कानून की जानकारी होना बेहद आवश्यक है। यह बातें गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे ने कही।

26 से 30 सितंबर तक चलने वाले नवनियुक्त पारा लीगल वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनिल कुमार, स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौरसिया, स्थाई लोक अदालत के सदस्य देवनाथ बैठा तथा अरुण कुमार गुप्ता मौजूद थे।

वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि वे विभिन्न पंचायतों में नियुक्त किए जायेंगे। पारा लीगल वॉलंटियर का काम समाज में कानून के प्रति जागरुकता फैलाना है। उन्होंने बताया कि पीएलवी को विभिन्न कानूनों की मूल बातें सिखाई जाएंगी जो उनके दैनिक जीवन के संदर्भ में जमीनी स्तर पर लागू होंगी। न्यायिक प्रणाली के कामकाज में इस्तेमाल की जाने वाली सूक्ष्म बारीकियाँ, पुलिस की कार्यशाली, समाज कल्याण विभाग की गतिविधि, महिला और बाल कल्याण विभाग के कार्यों के बारे में बारे में पारा लीगल वॉलिंटियर्स को बताया जाएगा।

इस दौरान बताया गया कि घरेलू हिंसा, किशोर न्याय अधिनियम से जुड़े संरक्षण को लेकर भी पारा लीगल वॉलिंटियर्स को बताया जाएगा। वे कानून के प्रति सिर्फ जागरूकता ही नहीं फैलाएंगे, बल्कि उन्हें दो पक्षों के बीच सरल विवादों को परामर्श देने व सौहार्दपूर्ण ढंग से उन्हें निपटाने का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे प्रभावित व्यक्ति को कानूनी सेवा प्राधिकरण तक जाने की परेशानी से बचाया जा सके। यदि आपसी समझौते से विवाद खत्म नहीं होता है तो डालसा की मदद से लोक अदालत में विवादों को निपटाया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर