आकाशीय बिजली गिरने से खेत मे काम कर रहे किसान की मौत
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

सीतापुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। जिले में गुरुवार की सुबह बिसवां कस्बा अंतर्गत ग्राम मोच कला खुर्द में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक अपने खेत में काम कर रहा था।
हरिश्चंद्र (23) पुत्र भोला ग्राम मोच कला खुर्द का निवासी था। गुरुवार सुबह 10 बजे के आस-पास खेत में काम करने के दौरान हरिश्चंद्र के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। मौत से परिवार में कोहराम मच गया। आकाशीय बिजली गिरने से मौत की जानकारी होते ही मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल सहित कई अन्य अधिकारी पहुँच कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गए। इस संबंध में बिसवां के उप जिला अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजनों को शासन द्वारा घोषित आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma