हिसार में नकाबपाेशाें ने हाेटल मालिक पर की फायरिंग, दीवार में लगी गाेली
- Admin Admin
- Nov 21, 2024
पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज
हिसार, 21 नवंबर (हि.स.)। जिले के कस्बा बरवाला में हिसार रोड से हिसार बाईपास की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर बने एक होटल के समीप बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश युवकों ने गोली चला दी। संयाेग से यह गोली किसी को नहीं लगी और होटल के साथ लगती दीवार पर जा लगी। गोली चलाते ही ये दोनों नकाबपोश युवक मोटरसाइकिल पर ही हिसार रोड की तरफ फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि गोली चलाने से लगभग सवा घंटा पूर्व गांव बधावड़ निवासी करणदीप ने होटल मालिक सौरभ नैन को फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। वह एक दो बार पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुका था। सूचना पाते ही डीएसपी गौरव शर्मा, ट्रेनी डीएसपी तनुज शर्मा तथा एसआई सत्यवान ने मौके का निरीक्षण किया और घटना के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस ने शिकायतकर्ता होटल मालिक गांव हसनगढ़ निवासी सौरभ नैन की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों गांव बधावड निवासी करणदीप, सुनील, सौरभ व कालू के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई आरंभ कर दी है।
गांव हसनगढ़ निवासी होटल मालिक सौरभ नैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हिसार बाईपास के कच्चे रास्ते की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो नकाबपोश युवकों ने बुधवार देर रात होटल के समीप गोली चला दी। यह गोली होटल के साथ लगते एक गोदाम की दीवार पर जा लगी, जिससे दीवार की ईंट का हिस्सा टूट गया।
होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो वो गोली गांव बधावड निवासी सौरभ और कालू ने चलाई थी और गांव बधावड निवासी करणदीप और सुनील ने रैकी की थी। इस घटना के बाद भी गांव बधावड निवासी करणदीप और सुनील ने फोन पर होटल मालिक सौरभ नैन को दोबारा से जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि आज तो तूं बच गया है, आइंदा मौका मिला तो जान से मार देंगे। इस घटना को एक मुकदमे में से करणदीप का नाम ना कटवाने और होटल मलिक सौरभ नैन द्वारा स्वयं का नाम कटवाने से जोड़कर देखा जा रहा है। इस मुकदमे में गांव बधावड निवासी करण दीप और शिकायतकर्ता होटल मालिक गांव हसनगढ़ निवासी सौरभ नैन शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर