साबरमती-पटना स्पेशल रेलसेवा के अजमेर, फुलेरा व जयपुर स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन

अजमेर, 16 अगस्त (हि.स.)। रेलवे द्वारा साबरमती-पटना स्पेशल रेलसेवा के अजमेर,

फुलेरा व जयपुर स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

उत्तर

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी

संख्या 09405, साबरमती-पटना स्पेशल रेलसेवा 27 अगस्त से साबरमती से

प्रस्थान करेगी उसके अजमेर, फुलेरा व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव के समय में आंशिक परिवर्तन किया

जा रहा है।

यात्री आय में बढ़त

अजमेर

मंडल ने इस वर्ष जुलाई माह में यात्री आय में बढ़त हासिल की है। अजमेर

मंडल ने जुलाई माह में यात्री आय में लक्ष्य से लगभग 10 करोड़ से अधिक की

आय अर्जित की है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला

के अनुसार जुलाई माह में जहां लक्ष्य 62 करोड़ 50 लाख दिया गया था जबकि

मंडल ने 72 करोड़ 70 लाख की आय अर्जित की है यह गत वर्ष की जुलाई की आय

64 करोड़ 12 लाख से भी लगभग 8 करोड रुपये से भी अधिक है। अर्थात इस वर्ष

अजमेर मंडल ने जुलाई माह में यात्री आय में गत वर्ष के लक्ष्य 13.38

प्रतिशत के मुकाबले 16.32 प्रतिशत की यात्री आय अर्जित की। यात्री आय के

अंतर्गत पीआरएस से प्राप्त आय 61 करोड़ 32 लाख रुपये तथा नॉन पीआरएस से

प्राप्त आय 11 करोड़ 37 लाख रुपये शामिल है।

इसी प्रकार मंडल में जुलाई माह में यात्रियों की संख्या भी 22 लाख 66 हजार रही जो की लक्ष्य 20 लाख 74 हजार से लगभग 2 लाख अधिक है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप

   

सम्बंधित खबर