हिसार : जतिन मिस्टर फ्रेशर व मोनिया को बनी मिस फ्रेशर 

छाजूराम शिक्षण महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी में रैंप पर उतरे भावी शिक्षक

हिसार, 10 नवंबर (हि.स.)। छाजूराम शिक्षण महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने स्टाफ सदस्यों का तिलक लगाकर स्वागत किया। पार्टी का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. उर्मिला मलिक व स्टाफ सदस्यों ने दीप प्रज्वलित करके किया।

उद्घाटन भाषण में प्राचार्या ने रविवार को विद्यार्थियों को सफलता के सूत्र बताए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वचन दिए। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्होेंने कहा कि यहां तक आप मेहनत और लगन से पहुंचे हैं, भविष्य में भी जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत और लगन को जारी रखना है। कार्यक्रम में रोचक अंदाज में कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। इंटर जोनल, जोनल यूथ फेस्टिवल व हरियाणा उत्सव में पुरस्कृत की गई कॉलेज की हरियाणवी स्किट का मंचन भी किया गया। जतिन को मिस्टर प्रेशर और मोनिया को मिस फ्रेशर का ताज दिया गया।

राजेश को मिस्टर पर्सनैलिटी व मीनाक्षी को मिस पर्सनैलिटी चुना गया। सावन को मिस्टर ईव व दीपिका को मिस ईव घोषित किया गया। फ्रेशर पार्टी की रूपरेखा दीपिका, जतिन, सावन व कार्यक्रम का संचालन श्वेता, वंदना व अनिल ने किया। इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही की विद्यार्थियों ने कोल्ड ड्रिंक का बहिष्कार करके व हरियाणा का पौष्टिक पेय छाछ का प्रयोग करके कोल्ड ड्रिंक ना पीने का संदेश भी दिया। इस अवसर पर डॉ. शालिनी, डॉ. पूर्णिमा, डॉ. पूनम, डॉ. मोनिका, युद्धवीर आजाद, सुनीता लाखलान, मदन, सुरेंद्र व सुरेश सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर