जयपुर, 3 जनवरी (हि.स.)। पत्र सूचना कार्यालय जयपुर की ओर से 16 से 31 जनवरी तक मनाए जाने वाले स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के हिस्से के तौर पर स्वच्छ भारत मेरा गर्व विषय पर हिन्दी और अंग्रेजी में मीम कॉम्पिटीशन का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष से अधिक आयु के लोग भाग ले सकते हैं।
मीम कॉम्पिटीशन के माध्यम से अपनी मौलिक सृजनात्मक क्षमता को प्रदर्शित कर पुरस्कार जीत सकते हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार में 3000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार में 2500 रुपये और तृतीय पुरस्कार में 2000 रुपये की राशि दी जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी अपने नाम-पते और मोबाइल नंबर के साथ pibjaipurcompetitions@gmail.com पर 31 जनवरी तक अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित