जयपुर-मुम्बई एक्सप्रेस में यात्री का छूटा बैग कोटा में लौटाया
- Admin Admin
- Apr 28, 2025
काेटा, 28 अप्रैल (हि.स.)। मंडल में कार्यरत रेल कर्मी कई बार अपनी ड्यूटी निभाने के साथ जनसरोकार के जुड़े सराहनीय कार्य करते है। जिसकी आमजन द्वारा सराहना से सामाजिक कार्य के प्रति मनोबल मिलता है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जनसम्पर्क अधिकारी, कोटा साैरभ जैन के अनुसार इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 12956 जयपुर-मुम्बई सेन्ट्रल एक्सप्रेस में यात्रा कर 24 वर्षीय प्रतीक नाम का नवयुवक अपना काला कलर का बैग भूलवश कोच में छोड़कर सवाई माधोपुर स्टेशन उतर गया जिसकी सूचना उसने टिकट जाँच दल के चेकिंग स्टाफ को दी। चेकिंग स्टाफ ने वाणिज्य कंट्रोल कोटा को सूचित करते हुए कोटा में कार्यरत टिकट संग्राहक मुनेश मीना के माध्यम से बैग को कस्टडी में लिया गया। बाद में जनशताब्दी एक्सप्रेस से कोटा आए यात्री को मुख्य टिकट निरीक्षक लक्ष्मीकान्त मीना की उपस्थिति में पुष्टि करते हुए सुरक्षित बैग को सुपुर्द किया गया।
यात्री प्रतीक सुवालका ने बैग वापस पाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रेल प्रशासन एवं कर्मचारी का आभार प्रकट किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव



