विश्वस्तरीय तर्ज की सुविधा डकनिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की मिलेगी, पुनर्विकास कार्य 72 फीसदी तक हुआ पूरा

कोटा, 15 फ़रवरी (हि.स.)। डकनिया तलाब रेलवे स्टेशन नई दिल्ली-मुंबई कॉर्ड लाइन पर स्थित एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। डकनिया तलाब स्टेशन को पुनर्विकसित करने का कार्य 111.18 करोड़ की लागत से तीव्र गति से किया जा रहा है। वर्तमान में डकनिया स्टेशन का निर्माण कार्य 72 फीसदी तक पूरा हो चुका है। जिसे मई, 2025 से पहले पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-जनसम्पर्क अधिकारी, कोटा सौरभ जैन के अनुसार इस स्टेशन पर जाे आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी उनमें 4860 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले फ्रंट साइड स्टेशन भवन का निर्माण। भवन जी+1 है जिसमें एक मध्यवर्ती मेज़ानाइन तल है, भूतल पर प्रस्थान और आगमन ब्लॉक, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, क्लॉक रूम, वीआईपी लाउंज, कार्यालयों की सुविधा, मेजेनाइन फ्लोर जिसमें 3 रिटायरिंग रूम, स्टोर रूम और कार्यालय, पहली मंजिल में प्रतीक्षालय (सामान्य और महिलाएं), डोरमेट्री, भोजनालय, बजट होटल, शिशु आहार कक्ष, कियोस्क हैं, 2840 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले रियर साइड स्टेशन भवन का निर्माण। भवन जी+1 है जिसमें एक मध्यवर्ती मेज़ानाइन तल होगा, भूतल पर प्रस्थान और आगमन ब्लॉक, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, क्लॉक रूम और अन्य सुविधाएं, मेजेनाइन फ्लोर जिसमें ऑफिस स्पेस आदि, प्रथम तल में प्रतीक्षालय, डोरमेट्री, रिटायरिंग रूम, कियोस्क शामिल है।

अन्य सुविधाओं में कुल क्षेत्रफल 17920 वर्गमीटर वाले सभी प्लेटफार्मों पर सीओपी का प्रावधान, स्टेशन भवनों, पार्किंग और यात्री सुविधाओं आदि के लिए दिव्यांगजनों के अनुकूल पहुंच का विकास, दो नए यात्री प्लेटफार्म का निर्माण और मौजूदा प्लेटफार्म (10 से 12मीटर) का चौड़ीकरण, फ्रंट और रियर स्टेशन बिल्डिंग तथा सभी प्लेटफार्मों को जोड़ने वाले नए 36 मीटर चौड़े कॉनकोर्स (2855 वर्गमीटर कुल) का निर्माण, थ्रू रूफ (100x72m) का निर्माण, प्लेटफॉर्म और रेलवे ट्रैक को कवर करना, जिसका कुल क्षेत्रफल 7200 वर्गमीटर, 6340 वर्गमीटर के कुल क्षेत्रफल वाले फ्रंट और रियर साइड पर सर्कुलेटिंग एरिया और पार्किंग सुविधाओं का विकास, स्टेशन के दोनों ओर सर्कुलेटिंग एरिया में लैंडस्केपिंग शामिल है।

डकनिया तलाब स्टेशन को पुनर्विकसित करने के लिए स्टेशन डिजाइन के मानक तत्वों को ध्यान में रखते हुए तीव्रता से कार्य किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर