सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर शिमला में निकाला यूनिटी मार्च
- Admin Admin
- Nov 19, 2025
शिमला, 19 नवंबर (हि.स.)। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर बुधवार को शिमला में भव्य यूनिटी मार्च निकाला गया। यह मार्च ढली से शुरू होकर रिज मैदान होते हुए अंबेडकर चौक, चौड़ा मैदान तक पहुंचा। कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा 25 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक देशभर में चल रहे समारोहों के तहत किया गया। शिमला भाजपा और विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों ने इस आयोजन में सहयोग दिया।
यूनिटी मार्च में सांसद सुरेश कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने लौह पुरुष सरदार पटेल की देश के प्रति अमूल्य सेवाओं को याद किया। उन्होंने कहा कि आज भारत एक मजबूत और आत्मविश्वासी राष्ट्र के रूप में दुनिया के सामने खड़ा है। स्वतंत्रता के बाद 550 से अधिक रियासतों को एकजुट कर एक भारत का निर्माण करना सरदार पटेल की दूरदृष्टि, दृढ़ इच्छाशक्ति और निर्णायक नेतृत्व की ही देन था।
सुरेश कश्यप ने कहा कि आज जब भारत वैश्विक मंच पर मजबूती से अपनी पहचान बना रहा है, तो उसकी आधारशिला पटेल ने ही रखी थी। उन्होंने कहा कि देश के लोग अब एकजुट हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर क्षेत्र में सरदार पटेल के दृष्टिकोण, विचार और संदेशों को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। आज देश में एकता, अखंडता और विकास की नई कहानी लिखी जा रही है, जो पटेल की सोच को साकार करती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



