बीकानेर में पथ संचलन का पुष्पवर्षा से अनेक जगहों पर स्वागत
- Admin Admin
- Oct 12, 2024
बीकानेर, 12 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष में इस बार विजयादशमी के मौके पर विभिन्न बस्तियों में पथ संचलन आयोजित हो रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को आरएसएस के लक्ष्मीनाथ नगर की लक्ष्मीनाथ बस्ती की ओर से पथ संचलन का आयोजन हुआ। घोष वादन के साथ पथ संचलन शुरु हुआ जो शीतला गेट के अंदर से दर्जियों की बड़ी गुवाड़ से शीतला गेट, सुथारों की गुवाड़, आचार्यों की घाटी, आचार्य चौक, रॉयल मिष्ठान भंडार, बड़ा बाजार, घूमचक्कर से लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचा। इस दौरान सधे कदमों से स्वयंसेवकों ने घोष की ताल पर संचलन किया। इससे पहले पथ संचलन पर जगह-जगह स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा भी की गयी। अनेक जगहों पर पथ संचलन पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
पथ संचलन से पहले आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता गोमाराम ने पांच विषयों पर पाथेय दिया। उन्होंने पर्यावरण, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन व नागरिक कर्तव्य को परिभाषित करते हुए कहा कि यदि हमें अच्छा नागरिक बनना है तो हमें समाज में सामाजिक समरसता रखनी होगी। छुआछूत को दूर करना होगा। आपसी भेदभाव भूलाकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में हिंदू समाज को संगठित करना होगा। इस अवसर पर अनेक स्वयंसेवक मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव