सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण का रास्ता साफ, जमीन पर चला जेसीबी
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
![](/Content/PostImages/d62bbceae3b14833343707daa40d21c8_1091280395.jpg)
रामगढ़, 10 फ़रवरी (हि.स.)। रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के गोबरदहा गांव में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण में आ रही सारी अड़चनें दूर कर ली गई हैं। सोमवार से प्लांट निर्माण के लिए जमीन पर काम शुरू कर दिया गया है। रामगढ़ अंचल अधिकारी सुदीप एक्का और थाना प्रभारी कृष्ण कुमार की मौजूदगी में चारदिवारी के निर्माण के लिए जेसीबी चलाई गई। 4.9 एकड़ में बनने वाले इस सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए जमीन पर पहले चुना डालकर जेसीबी चलाया गया। साथ ही फेंसिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है। इस दौरान कुछ ग्रामीण महिलाओं ने अड़चनें पैदा करने का प्रयास किया। अंचल अधिकारी ने बताया कि जिस जमीन पर काम किया जा रहा है, वह सरकारी जमीन है। इससे पहले जिन लोगों ने भी जमीन पर दावा किया था, उनके दस्तावेज फर्जी थे। जिसकी जानकारी उन्हें दे दी गई थी। साथ ही ग्रामीणों को पहले ही इस बात से भी अवगत करा दिया गया था कि किसी भी तरह का प्रदूषण सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से नहीं फैलेगा।
सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में उस गंदे पानी को फिल्टर किया जाएगा जो नदियों में बह रहा है। इसके बाद रामगढ़ नगर परिषद और छावनी परिषद क्षेत्र में 69000 घरों में सप्लाई किया जाएगा। 4.9 एकड़ जमीन पर बनने वाले प्लांट में 23 एमएलडी पानी को फिल्टर कर उसका सप्लाई किया जाएगा। रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र के 45000 घर और नगर परिषद क्षेत्र के 24000 घरों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश