नैनीताल में अपर निदेशक माध्यमिक  शिक्षा ने सुना परीक्षा पे-चर्चा कार्यक्रम 

प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा के साथ शिक्षकों के साथ बैठक करते अपर शिक्षा निदेशक बलौदी।

नैनीताल, 10 फ़रवरी (हि.स.)। कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा अम्बा दत्त बलोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम के अंतर्गत नैनीताल जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज खैरना में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को तनावमुक्त होकर परीक्षा देने के लिए कई उपयोगी सुझाव दिए। विद्यालय निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों की बैठक भी ली और विद्यार्थियों के शैक्षिक अधिगम स्तर को और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए।

अपर निदेशक ने प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा में दी गई महत्वपूर्ण जानकारियों को आत्मसात करने की बात कही। उन्होंने विद्यार्थियों से धैर्यपूर्वक परीक्षा की तैयारी करने, प्रश्नपत्र को समझकर हल करने और सकारात्मक सोच बनाए रखने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों और विद्यार्थियों ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक सुना और उससे प्रेरणा ली।

जर्जर विद्यालय भवन का प्रस्ताव शीघ्र जनपदीय अधिकारियों को भेजने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक ने विद्यालय के जर्जर भवन का प्रस्ताव शीघ्र जनपदीय अधिकारियों को भेजने के निर्देश दिए। बैठक में यह भी प्रकाश में आया कि विद्यालय में वर्तमान में 236 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। साथ ही एलटी संवर्ग के सभी शिक्षक कार्यरत हैं, किंतु प्रवक्ता के छह पदों में से पांच अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं, जबकि चतुर्थ श्रेणी के पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा ताकि शिक्षण कार्य में कोई बाधा न आए।

सरस्वती विहार में भी देखा गया परीक्षा पर चर्चा का सीधा प्रसारण

इधर नगर के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के छात्रों और प्रधानाचार्य ने भी प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग लिया। यहां कक्षा 10 एवं 12 के छात्रों ने इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना। प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश जी ने इस पहल को छात्रों के मानसिक और शैक्षणिक विकास के लिए अत्यंत लाभदायक बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर