सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खान से परिजनों ने की मुलाकात

सीतापुर, 13 फ़रवरी (हि.स.)। सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री आजम खान से उनके पारिवारीजनों ने मुलाकात की। दोपहर बाद जेल में मुलाकात करने आए पारिवार के लोगों ने आजम के साथ लगभग 40 मिनट तक रहकर उनका हाल-चाल जाना। इससे पहले उनके परिजनों द्वारा उनसे दिसम्बर माह में मुलाकात की गई थी।गुरुवार उनकी पत्नी तंजीन फातिमा व बेटे ने जेल में ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद दोपहर जेल में प्रवेश किया। सीतापुर जेल अधीक्षक सुरेश सिंह ने इस मुलाकात की पुष्टि करते हुए हिन्दुस्थान समाचार से बताया कि आजम खान से उनकी पत्नी और बेटे मिलने आए थे। यह मुलाकात लगभग 40 मिनट तक चली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

   

सम्बंधित खबर